वीडियो देखने के लिए लाल बटन 🖕 क्लिक करें
मोरी (uttarkashi) मोरी विकास खंड के पंचगईं पट्टी के लोगों की दुश्वारियां लगातार बढ़ती ही जा रही है बीते दिनों आधा दर्जन गांव को जोड़ने वाली वैकल्पिक पुलिया बह जाने के बाद लोगों को आवागमन की बहुत परेशानियां हो रखी है अब तो यह हाल हो गया है कि बुजुर्ग लोग चट्टानों से उतरने को मजबूर हैं और नवयुवक जान जोखिम में डालकर पुल के गाडर पर रेंग कर अपने गांव पहुंचने को विवश।
मोरी के लिवाड़ी, फिताडी, राला, कासला, रेकचा, हरिपुर गावों के लोगों को इन दिनों जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है गांवों को जोड़ने वाला एक मात्र वैकल्पिक पुलिया गत दिनों सूपिन नदी के तेज बहाव में बह गई थी, जिसके बाद से ग्रामीणों को अपने गांव से सड़क मार्ग तक आने में जोखिमों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों का कहना है रास्ते और सड़क, पुल तो बह गए है ।
जरूरी कामों के लिए घर से निकलना पड़ रहा है। नदी का बहाव इतना तेज है कि गलती से यदि कोई फिसल गया तो अपनी जान से हाथ धोना पड़ेगा।