पुरोला (uttarkashi), नगर क्षेत्र पुरोला में समुदाय विशेष द्वारा नाबालिग लड़की के अपहरण की नाकाम कोशिश के बाद हुए आंदोलन की आग अभी पूरी तरह ठंडी भी नहीं हो पाई। की अब पुलिस, स्थानीय प्रशासन व व्यापार मंडल द्वारा ज़ारी आदेश जिसमें पुरुष नाई द्वारा लड़कियों/महिलाओं की मसाज बाल कटिंग न करने आदि कार्य शामिल किया हुआ था। उस आदेश को दरकिनार करते नगर क्षेत्र के अस्पताल रोड़ तिराह पर कल ही नई दुकान खोले मुदाय विषेश जब्बार नाई अपनी दुकान में लड़कियों के बाल कटिंग,मसाज आदी कार्य कर रहा था जिसका स्थानीय लोगों द्वारा लगातार विरोध भी किया जा रहा था लेकिन समुदाय विषेश का नाई अपनी दुकान हॉस्पिटल तिराह पर लगातार इन कार्यों को कर रहा है।
जिसको लेकर समाज सेवी गंभीर चौहान ने उप जिलाधिकारी देवानंद शर्मा से इस बात की शिकायत कर समुदाय विषेश नाई की दुकान तुरंत बंद करने की मांग करते हुए ज्ञापन भी प्रेषित किया ताकि फिर से छेत्र में कानून व्यवस्था कायम रहे
इस मामले पर उपजिलाधिकारी देवानंद शर्मा ने बताया कि उक्त प्रकरण को गम्भीरता से देखा जा रहा है ।इस अवसर पर राजपाल पंवार, वीरेंद्र सिंह चौहान,व्यापार मंडल महामंत्री अंकित पंवार,दीपक नौडियाल,ओम प्रकाश नौडियाल, नवीन गैरोला, मोहमद सलीम, असरफ सहित कई अन्य लोग भी शामिल थे।