छात्र-छात्राओं को दिलाई नशे से दूर रहने की शपथ
बर्फियां लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
नौगांव। बर्फियां लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला में आज विश्व तम्बाकू निषेध दिवस कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगीता में शिवानी और निबंध में सुरेंद्र लाल ने पहला स्थान प्राप्त किया।
बर्फियां लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला में आज आयोजित विश्व तम्बाकू निषेध दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ एके तिवारी, मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष अशोक कुमार, बाजार चौकी इंचार्ज देवेंद्र पंवार और मातृ शक्ति संगठन सचिव रेखा नौटियाल जोशी ने दीप प्रज्ववलित कर किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा नशा एक धीमा जहर है जो व्यक्ति को अंधकार की ओर धकेलता है। नशे से जन और धन दोनों की हानि होती है।, नशे की लत व्यक्ति को पहले परिवार से दूर करती है। साथ ही अपनी बुरी आदत की वजह से पीड़ित आर्थिक तंगी की दौर से गुजरता है, जिसकी वजह से उसमें नकारात्मक भाव पैदा होते है। इसलिए सभी लोगों को नशे से दूर रहना चाहिए। इस मौके पर सभी छात्रों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में शिवानी, प्रकृति, पायल और निबंध प्रतियोगिता में सुरेंद्र लाल प्रथम, आनन्द द्वितीय और ऋषिका व पूनम ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया।
ये रहे उपस्थित : डॉ गणेश प्रसाद, कार्यक्रम के समन्वयक डॉ कृष्ण देव रतूड़ी, संचालक डॉ यमुना प्रसाद रतूड़ी, डॉ गौहर फातिमा, डॉ विशम्बर जोशी, दीपक सिंह चौहान, भूपाल सिंह कार्की, विनोद कुमार, तबस्सुम जहां, डॉ प्रियंका, डॉ पूजा, डॉ विनय नौटियाल, शीशपाल सिंह चौहान, राजीव नौटियाल उपस्थित रहे।