उत्तराखंड

उत्तरकाशी : केंद्रीय योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री के साथ साझा किए अपने अनुभव

बेमिसाल प्रधानमंत्री मोदी सरकार के सुशासन के 8 साल

जनपद उत्तरकाशी के प्रेक्षागृह और कृषि विज्ञान केंद्र चिन्यालीसौड़ में गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित

नौगांव। जनपद उत्तरकाशी के प्रेक्षागृह और कृषि विज्ञान केंद्र चिन्यालीसौड़ में आज गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्रीय योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों ने प्रतिभाग कर प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपने अनुभव साझा किए। इस मौके पर जिलाधिकारी और  जनप्रतिनिधियों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिन्द्रिया लाल को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं के स्टॉल लगाए गए।

जनपद उत्तरकाशी के प्रेक्षागृह में आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम में केंद्रीय योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत कर अपने अनुभव साझा किए। जनपद के हजारों लोगों ने आज उनको सुना। साथ ही गंगा और यमुना को स्वच्छ रखने की शपथ भी ली। इस मौके पर जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विजन के अनुरूप गरीब कल्याण सम्मेलन पूरे देश में एक साथ आयोजित किया गया। कहा कि लाभार्थियों को सरकार की गरीब कल्याण योजना से अधिक से अधिक जोड़ने का प्रयास रहेगा। कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंर्तगत 200 ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण को 12 हजार रुपए की धनराशि दी गई। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 1 हजार 900 सौ लोगों को लाभान्वित किया जा चुका है।

ये रहे उपस्थित : जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, नगर पालिकाध्यक्ष उत्तरकाशी रमेश सेमवाल, नगर पालिका अध्यक्ष बड़कोट अनुपमा रावत, नगर पंचायत अध्यक्ष पुरोला हरिमोहन नेगी, ब्लॉक प्रमुख मोरी बचन पंवार, प्रमुख डुंडा शैलेन्द्र कोहली, प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत, सीडीओ गौरव कुमार, सीएमओ डॉ केएस चौहान, एडीएम तीर्थपाल सिंह, एसडीएम चतर सिंह चौहान, सीएचओ डॉ रजनीश आदि थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button