
बीबीसी ख़बर न्यूज नेटवर्क पुरोला
Purola uttarkashi (Aug 08/24) पुरोला विकासखण्ड के राजकीयआर्दश प्राथमिक विद्यालय उदकोटी के छात्र-छात्राओं ने विकासखण्ड स्तरीय गणित विजार्ड एवं स्पैल जीनियस प्रतियोगिता में अपना दबदबा बनाते हुए न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता के बाद विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करते हुए गणित विजार्ड व स्पैल जीनियस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाकर प्रतियोगिता अपने नाम कर ली।उम्दा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को खंड शिक्षा अधिकारी ने पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
टीएलसी पुरोला में आयोजित एक दिवसीय विकासखंड स्तरीय गणित विजार्ड एवं स्पैल जीनियस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें न्याय पंचायत स्तर से प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त बच्चों ने प्रतिभाग किया। न्याय पंचायत स्तर से चयनित कुल 12 प्रतिभागियों नें प्रतिभाग किया। जिसमें आदर्श प्राथमिक विद्यालय उदकोटी के प्रतिभागियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए गणित विजार्ड एवं स्पैल जीनियस प्रतियोगिता के दोनों प्रथम पुरुष्कार जीत कर प्रतियोगिता में अपना दबदबा कायम रखा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य पृथ्वी सिंह रावत व खंड शिक्षा अधिकारी पूजा, सीआरसी त्रेपन सिंह रावत ने प्रतियोगिता में अव्वल रहे छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में परीणाम इस प्रकार रहा–
गणित विजार्ड
प्रथम- दीपक रा0प्रा0वि0 उदकोटी
द्वितीय- मुस्कान ,डैरिका
तृतीय- प्रिंस ,मटियाली गैंड
स्पैल जीनियस
प्रथम- अनन्त रा0प्रा0वि0 उदकोटी
द्वितीय- सांची ,ढकाड़ा
तृतीय- ऋतिक ,कुरड़ा
प्रतियोगिता को सम्पन्न करवाने में पृथ्वी सिंह रावत, रोशन लाल गडोही ,त्रेपन सिंह रावत , सुरेंद्र सिंह चौहान,सुरेश शाह, चमन लाल ,महेश नेगी ,एपीएफ से मोहित ,रविन्द्र रावत एवं भानु का योगदान रहा।