Uncategorized

पुरोला के हमराही संगठन ने दिया मालचंद को पूर्ण समर्थन

User Rating: Be the first one !

पुरोला। उत्तरकाशी जिले के पुरोला के हमराही ग्रुप के सदस्यों ने कांग्रेस प्रत्याशी मालचंद को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए विजय बनाने का संकल्प लिया। बृहस्पतिवार को हमराही संगठन के सैकड़ों सदस्यों ने मालचंद के निजी आवास पहुंचकर पूर्ण रूप से समर्थन दिया। सभी सदस्यों ने एक स्वर में मालचंद के पक्ष में मतदान करने का संकल्प लिया। इस मौके पर विनोद राणा, गौतम असवाल, प्रवीण चौहान, महदेव असवाल, लखन चौहान,आंनद रावत, विपिन शाह,नितेश जोशी,सुमित रावत,कपिल गैरोला,भाष्कर बहुगुणा सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!