उत्तरकाशी जिले की पहाड़ियां में जमकर हिमपात
नौगांव। चुनावी सरगर्मी के बीच उत्तरकाशी जिले में हो रही बारिश से ऊंचाई वाले इलाकों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। और लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। बुधवार शाम से प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश से तापमान में आई गिरावट के बाद ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने से निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई है।
इसमें गंगोत्री, यमुनोत्री धाम, व मां यमुना के शीतकालीन प्रवास खरसाली (खुशीमठ), मोरी के ओसला, ढाटमीर,गंगाड, पवानी, फिताडी, लिवाड़ी, जखोल, सांकरी, सर बड़ियाड, नौगांव के कफनोल देवरना, सेवरी, सिंगाईं , बड़कोट के बौख टिब्बा, भाद्राएँ आदि इलाको में जमकर बर्फबारी हुई है। जिससे लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हो गए हैं। और बाजारों में सन्नाटा पसरा हुवा है। वहीं दूसरी ओर चुनाव प्रचार को गई टीमों को भी खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।