हवन-यज्ञ कर किया मां सरस्वती का स्मरण
पुरोला। बसंत पंचमी के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय में आज वैदिक मंत्रोचार के साथ सरस्वती पूजन व हवन किया गया। भारत सहित दुनिया के एक दर्जन से अधिक देशों में बसंत पंचमी का यह पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। इसी के साथ आज से बसन्त ऋतु का आगाज हो गया है। जिला संघ कार्यालय पुरोला में जिला व्यवस्था प्रमुख व जिला प्रचारक की अगुवाई में स्वयं सेवकों ने सरस्वती पूजन कर वैदिक मंत्रोचार के साथ हवन- यज्ञ कर मां सरस्वती का स्मरण किया गया। इस मौके पर जिला प्रचारक नरेश जी द्वारा बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया कि ज्ञान की देवी मां सरस्वती का आज के दिन ही जन्मोत्सव है इसलिए आज के दिन भारत सहित दुनिया के नेपाल, इंडोनेशिया, म्यांमार, चीन, स्पेन फ्रांस ,थाईलैंड, ग्रीस, बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया सहित यूरोपीय देशों में इस कार्यक्रम को धूमधाम व श्रद्धा के साथ से मनाया जाता है। इस मौके पर जिला व्यवस्था प्रमुख विक्रम रावत जिला प्रचारक नरेश जी, कार्यालय प्रमुख अनिल असवाल, राजपाल पवार, नवीन गैरोला, त्रेपन रावत, सहित दर्जनों स्वयंसेवक उपस्थित रहे।