राजनीति
बर्फबारी के बावजूद प्रचार में कमी नहीं रखना चाहते हैं प्रत्याशी
नौगांव। पुरोला विधानसभा में बर्फबारी ने भले ही ठंड का प्रकोप बढ़ा रखा है,पर चुनावी सरगर्मियां बढ़ती ही जा रही है। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है। सभी प्रत्याशी बारिश और बर्फबारी की परवाह किये बिना विधानसभा का भृमण कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। शुक्रवार को क्षेत्र भृमण के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी मालचंद ने ग्रामसभा खलाड़ी स्तिथ जाग माता मन्दिर में अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर माथा टेक देश- प्रदेश की सुख समृद्धि के लिए कामना कर आगामी विधानसभा चुनाव में वियज होने की मन्नत मांगी।