पुरोला(उत्तरकाशी)राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दो दिवसीय जिला कार्यकारिणी बैठक में संघ के आगमी कार्यकर्मों पर चर्चा की गई साथ ही जिला व खंड कार्यकारणी का विस्तार किया गया, जिसमें पुरोला नगर कार्यवाह अनिल असवाल व जिला परिवार प्रबोधन प्रमुख विनोद राणा की घोषणा की गई ।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला कार्यालय पुरोला में दो दिवसीय जिला कार्यकारिणी बैठक में संघ के आगमी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई।जिसमें आगमी कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार करते हुए उन्हें समाज के सभी वर्गों से जोड़ने का संकल्प लिया गया,
साथ ही वसंतोत्सव पर हिंदू नव वर्ष पर वृहत पथ संचलन की तैयारियों को पुरा करने व संघ की गतिविधियों को समाज के लोगों के साथ जोडने को लेकर कार्यकारणी का विस्तार किया
निम्न नामों की घोषणा की गई –
जिला परिवार प्रबोधन प्रमुख विनोद राणा,डामटा खंड कार्यवाह दिनेश पंवार, यमुनोत्री खंड कार्यवाह जयदेव चौहान,पुरोला नगर कार्यवाह अनिल असवाल, खंड सेवा प्रमुख डामटा राजमोहन, खंड सेवा प्रमुख मोरी फत्ते सिंह, पुरोला नगर संपर्क प्रमुख एलम पंवार, खंड सेवा प्रमुख गुन्दियाटगॉव शरतराम नौटियाल, खंड संपर्क प्रमुख रमेश नौटियाल, गुन्दियाटगॉव खंड पर्यावरण संयोजक गब्बर सिंह, नौगाव खंड संपर्क प्रमुख धर्मेन्द्र, के नामों की घोषणा की गई।
इस अवसर पर जिला कार्यवाह गोविंद राणा,सह जिला कार्यवाह डॉक्टर गणेश दत्त, जिला प्रचारक नरेश, जिला बौद्धिक प्रमुख किताब राणा, जिला प्रचार प्रमुख फकीर चंद, सह जिला प्रचार प्रमुख अजीत सिंह रावत, जिला संपर्क प्रमुख दिनेश बडोनी, जिला शाररिक शिक्षण प्रमुख रणवीर, विभाग ग्राम विकास संयोजक बालक राम भट्ट, साहित अन्य स्वयंसेवक मौजूद रहे।