Purola, (Uttarkashi)कांग्रेस जिला अध्यक्ष यमुना घाटी दिनेश चौहान ने पुरोला कांग्रेस भवन में एक पत्रकार वार्ता की जिसमें उन्होंने प्रदेश की राजधानी देहरादून में भर्ती परीक्षा में धांधली पर सीबीआई जांच की मांग कर रहे बेरोजगार युवाओं पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज व आंदोलन कर रहे युवाओं पर मुकदमें दर्ज करने पर कहा कि सरकार के इस कदम की कांग्रेस पार्टी घोर निन्दा करती है
साथ ही आंदोलन को कुचलने व बेरोजगारों युवाओं का दमन करने पर प्रदेश सरकार युवाओं को आतंकित कर उन पर फर्जी केश चला रही है जब तक युवाओं पर किए गए मुक़दमे वापस नहीं लिए जाएंगे तब तक कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर बेरोजगार युवाओं के लिऐ न्याय मांगती रहेंगे साथ ही जिला अध्यक्ष दिनेश चौहान ने पत्रकार वार्ता में कहा है कि, प्रदेश भर में कल हुई भर्ती परीक्षा में भी पचास हजार से अधिक युवाओं ने भर्ती परीक्षा से किनारा किया जिससे यह साबित होता है की प्रदेश के युवा धामी सरकार में पेपर लीक मामले में हताश हो गए हैं। युवाओं का सरकारी तंत्र से विश्वास उठ गया है। साथ चौहान ने कहा कि कल हुए लेखापाल पटवारी भर्ती परीक्षा में उत्तरकाशी के पॉलिटेक्निक कॉलेज में बड़कोट इड़क निवासी अरुण कुमार के पास प्रशन पत्र की सील खुली हुई आई थी जिसकी उसने शिकयत भी की थी साथ ही बड़कोट एसडीएम को एक पत्र भी लिखा था लेकिन प्रशासन द्वार उल्टा उस पर मुकदमा दर्ज़ कर दिया गया इतना ही नहीं उसने इस प्रकरण को सोशल मीडिया पर डाला था जिस पर प्रशासन ने दबाव बना कर अरुण कुमार से सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट करवा दी इस अवसर पर
ब्लॉक अध्यक्ष पुरोला धीरेंद्र नेगी,ब्लॉक अध्यक्ष मोरी राजपाल रावत, नगर अध्यक्ष कविंद्र असवाल, बिहारी लाल शाह, नौनिहाल सिंह, भूवनेश, शीशपाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे