दुःखद : हाजा-दसेऊ मार्ग पर कार खाई में गिरी, 4 युवकों की मौत, एक घायल
देहरादून : शनिवार देर रात विशु मेले से घर लौट रहे थे पांचों युवक
घटना के बाद जौनसार में शोक की लहर
विकासनगर/नौगांव। विशु मेले से घर लौट रहे युवकों की बलेनो कार शनिवार देर रात कालसी के समीप हाजा-दसेऊ मोटर मार्ग पर अनियंत्रित होकर 600 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में 4 युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर घायल बताया है। जिसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। कार सवार सभी जौनसार दसेऊ गांव के थे। हादसे से जौनसार क्षेत्र में शोक की लहर है।
जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात पुलिस और एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि हाजा-दसेऊ मोटर मार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। कार में 5 लोग सवार थे। सूचना पर थाना हाजा से एसआई नीरज सिंह मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ टीम और स्थानीय लोगों की मदद से घनघोर अंधेरे में विकट परिस्थितियों के बीच मृतकों व घायलों को खाई से बाहर निकालकर सड़क पर लाए। फिर एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया। एक गम्भीर घायल जय सिंह पुत्र धर्म सिंह का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हादसे में मरने वाले
- रणवीर सिंह चौहान पुत्र श्याम सिंह उम्र 30 वर्ष,
- संजय चौहान पुत्र महावीर सिंह उम्र 30 साल,
- प्रीतम सिंह पुत्र महिपाल सिंह उम्र 28 वर्ष
- बर्दावार सिंह पुत्र जगत सिंह उम्र 25