दुःखद : पैठाणी हादसे में घायल एक ओर युवक की मौत
फॉलोअप : श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में चल रहा था इलाज
होली के दिन पैठाणी में हुआ था हादसा, मरने वालों की संख्या पांच पर पहुंची
पौड़ी। युवा होल्यारों की टोली को लेकर जा रही मैक्स दुर्घटना में घायल एक और होल्यार नरेंद्र सिंह (32) पुत्र नारायण सिंह निवासी बिसौणा गांव, जिला चमोली ने आज उपचार के दौरान श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में दम तोड़ दिया है।जिससे परिजन और ग्रामीण में मातम पसरा है।
होली के दिन हुवा था हादसा : विगत 17 मार्च को जनपद चमोली के चांदपुर पट्टी स्थित बिसौणा गांव के 14 युवा होल्यारों की टोली जनपद पौड़ी के पैठाणी क्षेत्र में होली खेलने पहुंची थी। दिनभर क्षेत्र के गांवों में अबीर-गुलाल का रंग भरकर शाम को पैठाणी से वापस लौट रह थे। यहां पैठाणी- कर्णप्रयाग मोटर मार्ग पर चुठानी बैंड के समीप होल्यारो की टोली से भरी मैक्स अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जिसमें से 4 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। जबकि 4 घायल होल्यारों का उपचार मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बेस अस्तपाल में चल रहा है। दुर्घटना में घायल अन्य पांच लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
वाहन दुर्घटना के मृतको का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। दुर्घटना में घायल 4 अन्य लोगों का उपचार मेडिकल कालेज श्रीनगर में चल रहा है। जबकि पाच घायलो को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। – प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष पैठाणी