बीबीसी ख़बर न्यूज नेटवर्क हल्द्वानी Breaking News–
Haldwani (Fab 9/24) हल्द्वानी में सरकारी भूमी में बनी मस्जिद और धर्मिक स्थल को तोड़े जाने के बाद भड़की हिंसा के बिच अभी तक पिता–पुत्र सहित छः लोगों की गोली लगने से मौत हो चुकी है। जबकि हिंसा में 300से अधिक लोग घायल भी हो चूके हैं वहीं अभी भी शहर में तनाव का माहौल बना हुआ है। प्रशाशन ने ऐहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दीया है। और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।
गोलीबारी के बिच इन लोगों की हुई मौत
गुरुवार को हुई हिंसा में गफूर बस्ती निवासी जॉनी और उसका बेटा अनस, आरिस (16) पुत्र गौहर, गांधीनगर निवासी फहीम और वनभूलपुरा के इसरार और सीवान (32) की मौत हो गई।
गफूर मार्केट,वनभूलपुरा सहित अन्य स्थानों पर अभी भी कर्फ्यू जारी। स्थानीय प्रशाशन शान्ति व्यवस्था बनाने के लिए लगातार अपील कर रही है।