featuredUncategorizedअपराधउत्तराखंडखेलदेश-विदेशपर्यटनपुलिसयूथराजनीतिशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

अवैध मस्जिद गिराने पर हल्द्वानी में बवाल, आगजनी और पथराव, डीएम ने दिए गोली मारने के आदेश

बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क हल्द्वानी Breaking News–

Haldwani (Fab 08/24)हल्द्वानी में अवैध मदरसे और मस्जिद को तोड़े जाने से उपद्रवियों ने जमकर बवाल मचाया बवाल में पथराव और आगजनी की गई इस घटना में कई अधिकारीयों सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।मामले में सीएम ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ हालत की समीक्षा की लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की

हलद्वानी के बनभूलपुरा में अराजक तत्वों की जमकर अराजकता बनभूलपुरा थाने में पथराव थाने के बाहर गाड़ियों में लगाई आग।

हमले में घायल पुलीस कर्मी

हल्द्वानी के इंद्रानगर में अवैध मदरसे और अवैध मस्जिद पर चला बुलडोजर , भारी विरोध के चलते मुस्लिम महिलाओ और लोगो ने पुलिस – प्रशासन की टीम पर किया जमकर पथराव , SDM सीओ समेत कई पुलिसकर्मी और निगमकर्मी हुए घायल , घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती ,उत्तेजित लोगो ने पुलिस की बाइको में आग लगा दी है , डीएम और एसएसपी समेत जिले की फ़ोर्स मौके पर मौजूद , कई पत्रकार भी हुए घायल , महिलाओ ने छतो से किया पथराव ,नामजद और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गयी , टीमों का गठन करके उपद्रवियों की तलाश शुरू की गयी !!

थाने के बाहर उपद्रवियों ने खड़ी गाड़ियों पर लगाई आग

हल्द्वानी के थाना बनभूलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत मलिक के बगीचे में अवैध मदरसे एवं नमाज स्थल को आज नगर निगम की टीम ने जेसीबी मशीन लगाकर ध्वस्त कर दिया है। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम परितोष वर्मा समेत नगर निगम की बड़ी संख्या में टीम मौजूद रही। जहां पर अवैध मदरसे एवं नमाज स्थल को जेसीबी लगाकर ध्वस्त किया गया, कोई किसी कार्रवाई के दौरान मलिक के बगीचे के आसपास के रहने वाले तमाम अराजक तत्वों ने पुलिस प्रशासन और पत्रकारों के ऊपर जमकर पथराव किया है जिसमें कई पुलिसकर्मी और पत्रकार घायल हुए हैं जिसके बाद पुलिस ने अराजक तत्वों से बल पूर्वक कार्यवाई की पुलिस ने आसु गैस भी छोड़े, इस दौरान एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद मीणा, थाना बनभूलपुरा एसओ नीरज भाकुनी,एसओ मुखानी एसओ प्रमोद पाठक,कालाढूंगी एसओ नंदन सिंह रावत,समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया अवैध मदरसे से एवं नमाज वाले जगह पूरी तरह अवैध है। जिसके पास एक तीन एकड़ जमीन पर नगर निगम ने कब्जा पूर्व में ले लिया था, लेकिन अवैध मदरसे एवं नमाज स्थल को सील कर दिया था और अब इसे आज ध्वस्त कर दिया गया है कार्रवाई के दौरान पथराव करने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है और उनकी गिरफ्तारी की जा रही है ।

अवैध मदरसे एवं नमाज स्थल को तोड़ने को लेकर भारी बवाल, अराजक तत्वों ने किया पथराव, पुलिस ने की जवाबी कार्रवाई, सीएम ने बुलायी हाईलेवल मीटिंग,उपद्रव करने वालो पर की जाए कार्यवाही–सीएम

एक्शन में सीएम धामी और मशीनरी, उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश 

मुख्यमंत्री ने इस संबंध में गुरूवार को सांय मुख्यमंत्री आवास में मुख्य सचिव राधा रतूडी, पुलिस महानिदेशक तथा अन्य उच्चाधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से शान्ति बनाये रखने की अपील करते हुए अराजक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना के दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही कर क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि प्रदेश में किसी को भी कानून व्यवस्था से खिलवाड करने की छूट नहीं दी जानी चाहिए। प्रशासनिक अधिकारी निरंतर क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये प्रयासरत रहे।

सीएम धामी ने ली उच्च स्तरीय बैठक, उपद्रवियों से शक्ति से निपटने के दिए निर्देश

वहीं जिलाधिकारी द्वारा दूरभाष पर मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि अशान्ति वाले क्षेत्र बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाया गया है तथा स्थिति को सामान्य बनाये रखने के लिये दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिये गये है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button