featuredUncategorizedअपराधउत्तराखंडखेलदेश-विदेशपर्यटनपुलिसयूथराजनीतिशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

उत्तरकाशी में प्रदर्शनकारियों पर पथराव और लाठीचार्ज,27 घायल– एक प्रदर्शनकारी हायर सेंटर रेफर 

देखें वीडियो 🖕

BBC ख़बर, न्यूज नेटवर्क उत्तरकाशी 

–हिन्दू वादी संगठनों और पुलिस में हुई झड़प,  सात पुलिस कर्मीयो सहित  27 घायल, एक प्रदर्शनकारी हायर सेंटर रेफर ।

– कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को कदापि नहीं बक्शा जायेगा –जिलाधिकारी

–एसपी ने कहा पथराव करने वालों की जांच की जा रही है। वीडियो खंगाली जा रही है।

Uttarkashi (Oct 24/24)  उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में हिन्दू प्रर्दशनकारियों का पूर्व निर्धारित प्रदर्शन में आज पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर झड़प हुई, इस दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा मार्ग बदलने को लेकर झड़प हो गई, जिसके बाद पुलिस को शांति व्यवस्था बनाने को लेकर प्रदर्शनकारियो के ऊपर हल्का लाठी चार्ज कर भीड़ को तितर बितर करना पड़ा इसी दौरान पहाड़ी की तरफ़ से उपद्रवियों ने पुलिस और प्रदर्शनकारियों के ऊपर पथराव कर दीया जिसमें सात पुलिसकर्मियों सहित लगभग दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। एक प्रदर्शनकारी की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। प्रदर्शनकारियों के ऊपर लाठी चार्ज और पथराव के विरोध में जिले के व्यापार संगठनों की इकाइयों ने कल 25 अक्टूबर को बाज़ार बंद रखने का भी आवाहन कर दिया है। वहीं जिला प्रशासन का कहना है कि किसी को भी कानून व्यवस्था बिगाड़ने नहीं देंगे। कानून व्यवस्था का पालन सभी को हर हाल में करना है।

उत्तरकाशी में हिंदू संगठनों द्वारा मस्जिद के विरोध में प्रदर्शन के आह्वान पर सैकड़ों सनातनी उत्तरकाशी की सड़को पर उमड़े। प्रदर्शनकारी में हिंदूवादी चेहरे दर्शन भारती, केशव गिरी महाराज, राकेश उत्तराखंडी सहित तमाम लोगों आज उत्तरकाशी में निर्मित मस्जिद का विरोध करने उतरे थे। जिला प्रशासन ने प्रदर्शन करने के लिए सशर्त अनुमति दी थी।दरअसल पुलिस ने हिन्दू संगठनों की रैली के लिए एक निश्चित स्थानों की अनुमति दी थी। प्रदर्शनकारियों ने हनुमान चौक से कालीकमली, बस स्टैंड होते हुऐ कंडार देवता मंदिर होते हुऐ जाना चाह रहे थे। पुलिस ने
भटवाडी़ रोड पर विश्वनाथ मंदिर वाले चौक पर बैरिकेडिंग लगा दी। प्रर्दशनकारियों ने एक बजे से लगभग साढ़े चार बजे तक भटवाड़ी रोड़ पर बैरिकेडिंग के पास धरना दिया। बाद में प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग हटाने की कोशिश कि इस बीच पुलिस और हिन्दू संगठनों के बीच धक्का मुक्की हुईं जिस पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया । इससे कुछ महिलाएं एवं अन्य प्रर्दशनकारी चोटील हुए। जिससे पूरी तरह माहौल बिगड़ा। वहीं वरूणावत पर्वत की तलहटी से इस बीच पत्थर फेंके गए जिससे पुलिस बैरिकेडिंग छोड़ वहां से भाग गये। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए एक आंसु गोला भी छोड़ा लेकिन प्रर्दशनकारियों ने बैरिकेडिंग को फेंक कर नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे जहां खूब नारेबाजे किया।

उत्तरकाशी में हिन्दू जनाक्रोश महारैली के दौरान लाठीचार्ज और पत्थरबाजी हो गई। इससे रैली में शामिल होने आए स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिस कर्मी और प्रदर्शनकारी घायल हो गए।
स्वामी दर्शन लाल भारती को पत्थरबाजी में ज़्यादा चोट आने के कारण उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इधर हिन्दू संगठनों ने आरोप लगाया कि ये पत्थर षड्यंत्र के तहत फैंके गये हैं। बरहाल पत्थर किसने फैंका ये जांच का विषय है।
🚦🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚦🚥🚥🚥🚥🚥🚦

उत्तरकाशी पुलिस और प्रर्दशनकारियों के बीच हुई नोंक झोंक व लाठी चार्ज में घायल हुए चिन्यालीसौड़ निवासी गोपेश मिश्रा उम्र 17 वर्ष की टांग फैक्चर हो गई। जिन्हें देहरादून रैफर किया गया।
इस में 18 पुरुष प्रर्दशनकारी दो महिलाएं और सात पुलिसकर्मी सहित कुल 27 लोग चोटिल हुये है ‌ ।
इनमें से देर सायं तक अधिकांश घायल जिला अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए थे।

गुरुवार को तय कार्यक्रम अनुसार हिन्दू संगठनों की मस्जिद हटाने की मांग को लेकर आक्रोश रैली में हनुमान चौक आयोजित
महारैली में हिंदुत्व के बड़े चेहरे स्वामी दर्शन भारती, लखपत भंडारी, राकेश उत्तराखंडी , स्वामी केसव गिरी आदि लोग भी शामिल होने पहुंचे हैं।

इधर पुलिस ने जिला मुख्यालय में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दिया। पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कुमार ने बताया भटवाडी़ टैक्सी स्टैंड मस्जिद मौहल्ला में रैली पर बैन लगाया गया है। उन्होंने बताया कि उत्तरकाशी में आज एक बड़ी जनसभा और रैली का भी आह्वान किया गया है। शांति पूर्ण रैली को लेकर जिला प्रशासन ने अनुमति दी है। उन्होंने बताया कि
उत्तरकाशी शहर भर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया है। जिससे शांति व्यवस्था भंग न हो।
बता दें कि उत्तरकाशी से मस्जिद हटाने की मांग को लेकर उत्तरकाशी में हिंदू संगठन के आह्वान पर बाजार पूरी तरह से बंद है। बाजार में तीर्थयात्रियों को चाय और पानी तक उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
हिंदू संगठन के जन आक्रोश रैली की जनसभा हनुमान चौक में शुरू हो गई है। रैली के लिए बुधवार देर रात्रि को स्वामी दर्शन भारती भी उत्तरकाशी पहुंचे हैं।

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

 

उधर हिन्दू संगठनों की जन आक्रोश रैली मस्जिद की ओर कूच करना चाह रही थी लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की थी। प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग हटाने को लेकर खूब नोंक – झोंक भी हुई लेकिन पुलिस बल भारी संख्या में तैनात थी बाद में प्रदर्शन कारी गंगोत्री हाईवे पर ही धरने पर बैठ गए।

बैरिकेटिंग के पास धरना देकर पढ़ा हनुमान चालीसा का पाठ।।

उत्तरकाशी में मस्जिद को लेकर जन आक्रोश रैली के दौरान हिन्दू संगठनों को पुलिस ने भटवाडी़ रोड़ पर रोककर बैरिकेडिंग लगा दिया। हिन्दू संगठनों के प्रदर्शनकारियों ने हाईवे पर ही धरने पर बैठकर हनुमान चालीसा पाठ शुरू कर दिया।  शिवनगर उत्तरकाशी में हिंदू संगठनों से जुड़े महंत केशव गिरी के नेतृत्व में ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप किया।
इस दौरान हिंदुत्व चेहरा स्वामी दर्शन लाल भारतीय, केसव गिरी महाराज, रेनू, लखपत सिंह भंडारी,
जितेन्द्र सिंह चौहान, सोनू सिंह नेगी, सूरज डबराल, व्यापार मंडल अध्यक्ष उत्तरकाशी रमेश चौहान, अनकपाल , राजेश उत्तराखंडी समेत सैकड़ों हिन्दू प्रर्दशनकारी लोग मौजूद रहे हैं।

पुलिस ने उत्तरकाशी मस्जिद की बढ़ाई सुरक्षा

 हिन्दू संगठनों और पुलिस के बीच बढ़े तानव के बाद मस्जिद की कड़ी सुरक्षा कर दी है। वहीं जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने घटना के बाद जिले के पुलिस कप्तान सहित सीनियर अधिकारियों के साथ मीटिंग बुलाई है।

डीएम की जनपदवासियों से शांति व्यवस्था को बनाए रखने की अपील।

डीएम बोले शांति भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी ।।

प्रर्दशनकारियों ने अनुमति की शर्तों किया उल्लंघन : डीएम।।

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जनपदवासियों से शांति व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है ।
उन्होंने कहा है कि किसी को भी जिले की कानून-व्यवस्था को हाथ में लेने व शांति भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी और लोक शांति को बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने कहा है कि आज जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में प्रदर्शन के लिए संयुक्त सनातन धर्म रक्षक संघ को सशर्त अनुमति देते हुए इसके लिए पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक का समय निर्धारित किया गया था। इस संबंध में प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों के साथ गत दिन हुई वार्ता में प्रदर्शनकारी संगठन के नेताओं ने अनुमति की शर्तों के अनुसार तय रूट और समय के भीतर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की वचनबद्धता व्यक्त की थी।प्रशासन व पुलिस के अधिकारी कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रदर्शन हेतु जारी अनुमति की शर्तों का अनुपालन करने हेतु प्रदर्शनकारियों के नेताओं से निरंतर आग्रह करते रहे। लेकिन प्रदर्शनकारियों ने अनुमति की शर्तों, तय रुट प्लान तथा निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर सिंगल तिराहे पर लगाये गए बैरिकेट्स को तोड़ दिए और भीड़ के द्वारा पथराव भी किया गया। इस पथराव में कुछ पुलिसकर्मी और प्रदर्शनकारी चोटिल हुए। जिसके चलते पुलिस को बाध्य होकर स्थिति को नियंत्रण में बनाये रखने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। नगर में अभी स्थिति सामान्य है। प्रशासन के द्वारा शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं और एहतियातन नगर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!