18 आरोपियों के खिलाफ पहले ही (20 सितंबर) को चार्जशीट दाखिल कर चुकी है एसटीएफ
Dehradun। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (uksssc) पेपर लीक कांड में पकड़े गए आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए एसटीएफ द्वारा नकल माफिया हाकम सिंह रावत सहित 10 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। बीते मंगलवार को हाकम सिंह के सांकरी स्तिथ अवैध जमीन पर बने रिजॉर्ट को सीएम पुष्कर सिंह धामी का बुलडोजर जमींदोज कर चुका है।
ज्ञातव्य हो कि भाजपा की त्रिवेंद्र सरकार में नकल माफिया की तूती बोलती थी। आलम यह था कि हाकम सिंह रावत की मां बीमार हुई तो उनको इलाज के लिए देहरादून लाने को सरकारी हेलीकॉप्टर उनके घर पर उतारा गया। हालांकि हाकम ने फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में भी ब्लू टूथ की मदद से नकल का खेल खेला था लेकिन तब वह एफआईआर में नाम आने के बावजूद बच निकला था। अब हाकम पर गैंगस्टर एक्ट से लेकर कई गंभीर धाराओं में कानून का डंडा चल चुका है।
अब इनके खिलाफ दाखिल की गई चार्जशीट : हाकम सिंह रावत, अंकित रमोला उर्फ (बॉबी), केंद्रपाल, चंदन सिंह मनराल, जगदीश गोस्वामी, ललित राज शर्मा, राजवीर सिंह, तनुज शर्मा, अंकित उर्फ बॉबी रमोला, विपिन बिहारी और दिनेश चंद जोशी।