उत्तरकाशी। ‘द्रौपदी डांडा टू’ में हिमस्खलन (avalanche) में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है। रेस्क्यू टीम द्वारा अबतक 09 शव बरामद कर लिए गए हैं। बरामद शव में दो प्रशिक्षक व 07 ट्रेनीज हैं। लापता 20 लोगों की खोजबीन जारी है। एवलांच में 29 लोग फंसे थे। रेस्क्यू टीम ने आज पांच शव निकाले हैं। रेस्क्यू कार्य में वायुसेना, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के अलावा जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग से आई माउंटेनियर की टीम लगी है।
Check Also
Close