पुरोला ब्लॉक के आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पिछले साल नवंबर माह से नहीं मिला है वेतन
नौगांव। आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ पुरोला पिछले सात महीने से वेतन न मिलने से नाराज है। इस मसले पर आंगनबाड़ी वर्करों ने स्थानीय विधायक को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने विधायक दुर्गेश्वर लाल से समस्या के जल्द समाधान की गुहार लगाई।
आंगनबाड़ी वर्करों ने कहा कि पिछले साल नवंबर से वेतन नहीं मिला है। जिससे वर्करों को आर्थिक और मानसिक परेशानियां उठानी पड़ रही है। साथ ही, हर माह गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को दिए जाने वाले टीएचआर को पूर्व की भांति माता समिति के माध्यम से ही दिलवाने को कहा। उन्होंने विधायक से वेतन संबंधी शिकायतों का जल्द निस्तारण करवाने की गुहार लगाई है। ज्ञापन देने वाले में जिला अध्यक्ष सीमा सोनी, किरन ,निशा , विनीता, विजयलक्ष्मी, विना, कविता, सीमा, राजेश्वरी, निता आदि शामिल रहीं।