नौगांव। जनपद उत्तरकाशी के मोरी पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसे आज कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
थानाध्यक्ष मोरी मोहन कठैत ने जानकारी देते हुए बताया कि गत रविवार को देर सांय एक व्यक्ति ने थाने में अपनी नाबालिक बहन को एक युवक द्वारा बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई। जिसपर मोरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते 24 घन्टे से भी कम समय में आरोपी युवक को नाबालिग के साथ गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग लड़की को परिजनों को सुपुर्द कर आरोपी के खिलाफ थाना मोरी में पोक्सो अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। आरोपी को मंगलवार को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया है।