उत्तरकाशी : मोरी ब्लॉक के जखोल गांव में खुलेगा बोर्डिंग स्कूल
विशु मेले में पहुंचीं हंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन अध्यात्मिक गुरु माता मंगला ने की घोषणा
पुरोला। मोरी ब्लॉक के जखोल में आयोजित विशु मेले के तीसरे दिन पहुंची हंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन अध्यात्मिक गुरु माता मंगला ने जखोल गांव में 12वीं तक एक बोर्डिंग स्कूल खोलने की घोषणा की है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि फाउंडेशन इस क्षेत्र में गत कई वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहा है जो आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
उन्होंने कहा कि हंस फाउंडेशन द्वारा कोविड के समय भी क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों की सेवाएं कर चिकित्सालयों सहित विभिन्न विभगों में चिकित्सा से संबंधित उपकरण भी प्रदान किए है। इस मौके पर अध्यात्मिक गुरु माता मंगला ने प्रवचन भी दिए। बताते चलें कि हंस फाउंडेशन द्वारा जखोल गांव में गत कई वर्षों से एक चिकित्सालय भी संचालित किया जा रहा है साथ ही एक एम्बुलेंस भी यहां तैनात की गई है।
ये रहे मौजूद : डीजीपी अशोक कुमार की पत्नी डॉ अलकनंदा, पूर्व मंत्री नारायण सिंह राणा, किशन सिंह रावत, विकास वर्मा, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जनक रावत, लक्ष्मण पटेल, मुन्ना लाल नौटियाल, सूरत सिंह रावत, पूर्व प्रधान हाकम सिंह, जनक सिंह, सूरज रावत ,राम लाल, सोबन सिंह आदि थे।