उत्तराखंड

उत्तरकाशी : डीएम ने ली सिक्योर हिमालय परियोजना के कार्यों की समीक्षा बैठक 

सम्बंधित अधिकारियों को दिए तय समय पर कार्य पूर्ण करने के दिशा-निर्देश

पुरोला। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में सिक्योर हिमालय परियोजना के अंन्तर्गत जिले में क्रियान्वित ग्रीन रिक्वरी पाथवे फार इंडिया परियोजना (यूएनडीपी) की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमें परियोजना सहायक सुप्रिया ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत कर वन हेल्थ, सोलराईजेशन, विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण, एप्पल वेल्यू चैन, और प्रसंस्करण, आदि गतिविधियों से अवगत कराया। डीएम ने ग्रीन रिकवरी परियोजना से किये गये कार्यो की विस्तृृत रिर्पोट संबधित विभागों को साझा किये जाने के लिए निर्देशित किया। ताकि चयनित भू- क्षेत्र में कार्यो की सतता बनी रहे, साथ ही उन्होंने परियोजना में क्रियानवित किये जा रहे कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। कहा की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी, वन विभाग की कनखू चौकी, झाला ग्राम का प्रसंस्करण केंद्र, डुण्डा का मैगा पाॅट, हिमकाॅल ग्राम के स्वंय सहायता केंद्र आदि में सोलर लगने के बाद, वरिष्ट परियोजना अधिकारी उरेड़ा के माध्यम से इनकी ऊर्जा उपयोग का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।

बैठक गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क उपनिदेशक रंगनाथ पाण्डे ने सिक्योर हिमालय परियोजना अंन्तर्गत पार्क क्षेत्र में फैरल डाॅग प्रबन्धन एवं चरवाहे के लिए आने वाले पशुओं के पूर्ण टिकाकरण सुनिश्चित करवाने के लिए किये जा रहे कार्यों से अवगत कराया गया । बैठक में उपस्थित यूएनडीपी नई दिल्ली के प्रतिनिधि जय मोहन द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि परियोजना माह जून में समाप्त होगी।जिसके बाद परियोजना के तहत एक डोक्यूमेंट्री (सूक्ष्म फिल्म) बनाई जायेगी। जिसे राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्थर पर माॅडल के रूप में प्रदर्शित किया जायेगा। साथ ही स्टेट हैड, डाॅ प्रदीप मेहता ने बताया कि गंगोत्री भू-क्षेत्र में राज्य कार्यालय सहयोग के लिय हमेशा तत्पर रहेगा एवं कार्यो की प्रगति सुनिश्चित करेंगे। डीएम ने नाबार्ड के तहत कृषि, उद्यान, मत्स्य, रेशम एंव सहकारिता द्वारा संचालित विभिन्न कार्यों की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को संचालित योजनाओं के कार्यों को धरातल पर उतारने के निर्देश दिये l

ये रहे उपस्थित : मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, परियोजना सहायक उम्मेद धाकड़, यूएनडीपी जय मोहन उथुप, डाॅ प्रदीप मैहता, सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!