उत्तरकाशी : चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक आहुत
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जरूरी व्यवस्थाओं को धरातल उतारने के दिए निर्देश
नौगांव। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में आगामी चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक आहुत की गई। जिसमें जनपद के विभिन्न जनप्रतिनिधि, पांच मन्दिर गंगोत्री धाम समिति, व्यापार मण्डल उत्तरकाशी, होटल ऐसोसिएशन, टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी एवं सम्बन्धित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर विभिन्न सुझाव डीएम के सामने समक्ष रखे गये।
गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने दिए सुझाव : जिला प्रशासन द्वारा यात्रा मार्गों पर शौचालय व पार्किंग की व्यवस्था, जाम की स्थिति बनी रहने वाले स्थान पर पुलिस की तैनाती, स्वास्थ्य , सफाई, होटलों व यात्रा मार्गों में अवैध शराब विक्री पर रोक लगाने, होटलों में रेट लिस्ट लगाने, स्थानीय लोगों के लिए पार्किंग व्यवस्था करने के सुझाव दिए। वहीं पांच मन्दिर गंगोत्री धाम समिति के सदस्यों ने गंगोत्री में घाटों पर सीढ़ियां बनाने, पेयजल और विद्युत आपूर्ति की सुचारू रखने, सड़क पर बने गड्ढों को भरने, मरम्मत किये जाने व भैरव घाटी में शौचालय की व्यवस्था, यात्रा रूट पर रंग-रोगन और सफाई व्यवस्था, तीर्थ यात्रियों का पंजीकरण, वाहनों की चैकिंग जगह -जगह न करके एक ही स्थान पर करने के सुझाव दिए। डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को शीघ्र ही धरातल पर उतारने के निर्देश दिए।
बैठक में ये रहे उपस्थित : नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, एसडीएम चतर सिंह चौहान, सीएमओ केएस चौहान, एआरटीओ मुकेश सैनी, पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, पांच मन्दिर गंगोत्री धाम समिति अध्यक्ष हरीश सेमवाल व सचिव सुरेश सेमवाल, अध्यक्ष व्यापार मण्डल उत्तरकाशी रमेश चौहान, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष जोशियाड़ा धमेन्द्र सिंह राणा उपस्थित थे।