अपराध
उत्तरकाशी : वन कर्मचारियों ने जंगलों की आग से निपटने का अभियान चलाया
मुंगरसन्ति रेंज के देवराना बीट में कर्मचारियों ने सड़क किनारे गिरे तुलटा को किया नष्ट
नौगांव। उत्तराखंड में फायर सीजन शुरू होते ही वन विभाग भी अलर्ट हो गया है। रविवार को नौगांव के मुंगरसन्ति रेंज के तहत देवराना बीट में वन कर्मचारियों ने सड़क किनारे सफाई की और तुलटा को इकट्ठा कर जला दिया। ताकि जंगल की आग न फैले और नियंत्रित की जा सके। वन क्षेत्राधिकारी कन्हैया बेलवाल के नेतृत्व में दरोगा जयदेव रावत, वन आरक्षी प्रियंका रावत, मंगल रावत और फायर वॉचरों ने यह अभियान चलाया।
कोताही बर्दाश्त नहीं करेंगे: रेंजर
रेंजर कन्हैया बेलवाल ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को वनाग्नि रोकने को लेकर पूर्ण रूप से अलर्ट रहने के निर्देश दिए। कहा कि कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।