उत्तरकाशी : 2 किलो 800 ग्राम अवैध चरस के साथ हरिद्वार का युवक गिरफ्तार
नशे के विरुद्ध बड़ी कामयाबी
3 लाख आंकी गई है बरामद चरस की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में
नौगांव। धरासू पुलिस ने दो किलो 800 ग्राम अवैध चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर किया गया। आरोपी को जल्द कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की प्रक्रिया गतिमान है। एसपी द्वारा पुलिस टीम की प्रशंसा करते पुरस्कृत किया गया है।
जिले के नवनियुक्त कप्तान अर्पण यदुवंशी ने पद संभालते ही नशातस्करों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। इसी क्रम में आज थानाध्यक्ष धरासू दिनेश कुमार के नेतृत्व में पीपलमंडी बाईपास तिराह चिन्यालीसौड़ के पास चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान वहां से गुजर रहा संदीप (26) पुत्र जुगतीराम निवासी इंद्रानगर पोस्ट ऑफिस गैंडीखाता थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार को सन्दिग्ध पाते उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से 2 किलो 800 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाना धरासू में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया गतिमान है।
पुलिस टीम : थानाध्यक्ष धरासू दिनेश कुमार।
एसएसआई विनोद पंवार, कांस्टेबल राकेश और विनोद कुमार।
चारधाम यात्रा हमारी पहली प्राथमिकता है लेकिन जिले में नशा तस्करों को भी पनपने नहीं दिया जाएगा। अवैध नशे के सौदागरों किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा। – अर्पण यदुवंशी, पुलिस कप्तान उत्तरकाशी