उत्तराखंड

उत्तरकाशी : मूसलाधार बारिश से विकासखंड नौगांव और मोरी में भारी नुकसान, देखें वीडियो

नुकसान

Dehradun। यमुनाघाटी घाटी में मध्य रात्रि को हुई मूसलाधार बारिश से भारी नुकसान पहुंचा है। नौगांव–मोरी ब्लॉक में बरसात के बाद उफनाए नदी, गदेरों ने तबाही मचा दी है। यमुनोत्री नेशनल हाईवे डाबरकोट सहित कई जगह पर मलवा और बोल्डर आने से अवरुद्ध है, गांवों को जोड़ने वाली सड़कें बंद, कई लोगों के घरों व दुकानों में पानी घुस गया, खेत बह गए, टमाटर की फसल नष्ट, पुलिया बह गई। किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। एसडीएम बड़कोट/पुरोला शालिनी नेगी नुकसान का जायजा लेने क्षेत्र में है।

तहसील बड़कोट के अंतर्गत नौगांव नगर पंचायत से बहने वाला देवलसारी ने भारी तबाही मचाई है। जिससे खड्ड के दोनों तरफ के खेत बह गए, कस्तकारों की टमाटर की फसल नष्ट हो गई, पीडब्ल्यूडी मुलाना को जाने वाले मार्ग पर लगी टायल बह गई, है।

उफनाए सौली खड्ड नगर पंचायत का शौचालय, चेडू देवता मंदिर नामे तोक में पुलिया बह गई, कई जगह पाइप लाइनें टूट गई है। वहीं न्याय पंचायत तियां के खाबला गांव में मलबे से कई छानियों को भारी नुकसान पहुंचा है।

 

नगर पालिका बड़कोट के वार्ड नंबर 7 में आवासीय मकानों में पानी घुस गया, जिससे लोगों को भारी नुकसान हुआ है। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अतोल सिंह रावत ने घटनास्थल पर जाकर पीड़ितों की समस्याएं सुनी और शासन से मदद का आश्वासन दिया है।

मोरी ब्लॉक के कई लोगों के घरों, दुकानों, मोरी मेन मार्केट में भारी मलबा घुसने से भारी नुकसान हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!