उत्तरकाशी : डामटा रिखाऊखड्ड के पास ट्रक खाई में गिरा, दो की मौत, नौ घायल
रुड़की से सेट्रिंग और मजदूरों को लेकर पुरोला आ रहा था ट्रक
घायल लोग : मोनू पुत्र राकेश (26),जावेद पुत्र जाहिद (20), कपिल पुत्र रलीशेकर (26),रजा पुत्र याकूब(18), ओरिष पुत्र साधुराम (40), जगवार पुत्र सलामत अली (40), मुस्तफा हुसैन पुत्र इरशाद (35), राजकुमार पुत्र मालेराम (45),जावेद पुत्र अहमद (20) थे।
नौगांव। सोमवार सुबह रुड़की से उत्तरकाशी आ रहा ट्रक डामटा के पास रिखाऊखड्ड में अनियंत्रित होकर दो सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, नौ लोग घायल हो गए। एसडीएम बड़कोट के अनुसार, संदीप (42) पुत्र धर्म सिंह और सैयद (38) पुत्र यामीन अहमद की मौके पर ही मौत हो गए है। शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। जल्द ही शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
घायलों को हायर सेंटर भिजवाया : सोमवार सुबह सेट्रिंग से भरा ट्रक रुड़की से नौगांव-पुरोला की तरफ आ रहा था। इस ट्रक में करीब 11 लोग सवार थे। उधर, नौ लोगों को सीएचसी नौगांव और डामटा में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। ट्रक सवार 10 लोग हरिद्वार जिले के और एक सहारनपुर का बताया जा रहा है।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल चौकी इंचार्ज नौगांव मोहन कठैत, चौकी इंचार्ज डामटा शाहिल वशिष्ट, एसआई विक्रम तोमर, कांस्टेबल अजय सिंह, सतवीर, उपेंद्र भंडारी,सत्यपाल , मनोज चौहान और एसडीआरएफ बड़कोट की टीम रही।