आग की भेंट चढ़ा एक आवासीय भवन, आग बुझाते झुलसा युवक
मोरी (उत्तरकाशी)मोरी ब्लाक के देवती गांव में एक मकान आग की भेंट चढ़ गया। आग से मकान में रखा सारा सामान भी जलकर भस्म हो गया साथ ही अग्निकांड में एक बालक भी झुलस गया। बालक को प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून रेफर कर दिया गया है।

मोरी नायब तहसीलदार जिनेंद्र सिंह रावत ने बताया कि रविवार को देवती गांव निवासी सुषमा देवी के बागीचे में बने मकान पर अचानक आग लग गई। जिससे वहां रखा सारा सामान , खाद्यान्न सामग्री आदि जलकर भस्म हो गए। मकान की आग बुझा रहे सुषमा देवी का बेटा योगेश 15 वर्ष भी इस अग्निकांड में बुरी तरह झुलस गया।

योगेश को परिजनों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर देहरादून ले गए । नायब तहसीलदार जिनेंद्र सिंह रावत ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर क्षति का आंकलन तैयार कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है।