Mori (उत्तरकाशी)मोरी के सालरा गांव में दलित युवक के मंदिर गर्भ गृह में प्रवेश को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा मोरी थाने में सैकड़ों की संख्या में रात के ठिठुरती ठंड में भी महिलाएं परंपराओं के विरुद्ध गर्भ गृह में पहुंचे युवक और जातिवाद का रंग देने वाले सरकारी कर्मचारीयों व अध्यापकों, भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने व एससीएसटी में दर्ज मुकदमें वापस करने को लेकर अभी भी थाने में धरना देकर बैठे हैं ।
मोरी थाने में सालरा, देई, मोहताड़ आदि गांवो से आई महिलाओं समेत कई लोग अभी भी अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ठिठुरन भरी ठंड में मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश कर वहां तोड़ फोड़ करने सदियों से जली आ रही अखंड धूनी को खंडित करने आदि मामलों में आयुष पुत्र अत्तर लाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने व इस मामले को जातिवाद का रंग देने वाले कुछ सरकारी कर्मचारीयों ,अध्यापकों सहित भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर तुरंत गिरफ्तार करने की मांग को लेकर थाने में धरने पर बैठे हैं । वहीं करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर शक्ति सिंह का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पुलिस प्रशसन नहीं मानेगा धरना प्रदर्शन अनिश्चित कालीन जारी रहेगा।
वहीं क्षेत्राधिकारी बड़कोट एसएस भंडारी का कहना है कि जो भी कानून संगत होगा वह कार्यवाही की जाएगी । प्रदर्शनकारियों से वार्तालाप कीया जा रहा है