BBC Breaking news
नौगांव। उत्तरकाशी जनपद के नौगाव में तैनात पशु चिकित्सा अधिकारी मोनिका गोयल को विजिलेंस टीम ने 8,000रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा इन पर लंबे समय से घूसखोरी के आरोप लग रहे थे पशु चिकित्सा अधिकारी मोनिका गोयल वर्ष 2008-9 से नौगांव विकासखंड में ही डटी थी हालांकि इनकी तैनाती डामटा में थी लेकिन ऊंची पहुंच के चलते ये नौगाव पशु अस्पताल में ही डटी हुई थी। अभी भी विजिलेंस की टीम मौके पर ही अन्य छानबीन में जुटी हुई है। शिकायतकर्ता रेनू लोहानी ने सतर्कता अधिष्ठान विभाग देहरादून को लिखित शिकायत की पशु चिकित्सा अधिकारी मोनिका गोयल “बकरी पालन योजना” के तहत मिलने वाले सरकारी अंशदान पर ₹8000 की रिश्वत की मांग कर रही है! सतर्कता अधिष्ठान विभाग ने उक्त मामले की गोपनीय जांच करा कर पाया कि यह मामला पूरी तरीके से सही है और आज विजिलेंस की टीम ने पशु चिकित्सा अधिकारी मोनिका गोयल को ₹8000 घूस के साथ रंगे हाथों ट्रैप किया। पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया कि उक्त प्रकरण में पशु चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दिया गया।