बीबीसी ख़बर न्यूज नेटवर्क Breaking News
Purola (23 Nov)पुरोला पुलिस व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम ने कल पुरोला डंपिंग जोन मोरी रोड के पास से मोरी निवासी एक चरस तस्कर को 1 किलो 5 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने एनडीपीएस के तहत् मुक़दमा दर्ज कर आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ थाना पुरोला में NDPS Act 8/20 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह चरस को खुद तैयार कर पुरोला में उचित धाम पर बेचने ले जा रहा था। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी खंगाली जा रही है। आज अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
गिरफ्तार अभियुक्त:– विदेश नेगी पुत्र सिलदार सिंह नेगी निवासी ग्राम मसरी थाना मोरी उत्तरकाशी उम्र–35 वर्ष।