पुलिस
Uksssc पेपर लीक मामले में 16वीं गिरफ्तारी, उत्तराखंड सचिवालय का एक और निजी सचिव धरा
देहरादून। Uksssc पेपर लीक मामले में 16वीं गिरफ्तारी हो चुकी है। एसटीएफ ने आज उत्तराखंड सचिवालय में न्याय विभाग में तैनात अपर निजी सचिव को गिरफ्तार किया है। पेपर लीक मामले में एसटीएफ के रडार पर करीब 50 लोग हैं। जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी संभव है। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि (uksssc) उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में आज उत्तराखंड सचिवालय में तैनात सूर्य प्रताप निवासी ग्राम निवाड़ मंडी जसपुर जनपद ऊधमसिंह नगर हाल- अपर निजी सचिव, न्याय विभाग को पुख्ता साक्ष्य पाए जाने पर मामले में संलिप्त होने पर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।