खेल

उत्तरकाशी NIM में 26वें नेशनल स्पोर्ट क्लाइम्बिंग चैंपियनशिप का आगाज

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने किया शुभारंभ, प्रतियोगिता में 175 खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा

Naugaon (उत्तरकाशी)। नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी में आयोजित 26वें नेशनल स्पोर्ट क्लाइम्बिंग चैंपियनशिप का आज से आगाज हो गया है। जिसका शुभारंभ जनपद भ्रमण पर पहुंची खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने किया। साथ ही उन्होंने ब्रिगेडियर ज्ञान सपोर्ट क्लाइमिंग प्रांगण का लोकार्पण भी किया। प्रतियोगिता में 175 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहें है।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने अपने सम्बोधन में महिला सशक्तिकरण के बारे में बोलते हुए कहा कि महिलाओं को बड़े पदों में देखकर गर्व महसूस होता है। देश की राष्ट्रपति एक आदिवासी महिला बनी है, उससे यह एहसास होता है कि महिलाओं के लिए कोई भी क्षेत्र अब ऐसा नहीं है जो अछूता रह जाय। हर क्षेत्र में महिला आगे रही है। कहा खेल विभाग ने क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, बैडमिंटन आदि खेलों को बढ़ाने का काम किया है। ज्यादातर ध्यान इन्ही खेलों के प्रति रहा है। हम चाहते है कि हमारे बच्चे हर खेल की प्रतिस्पर्धाओं एवं ओलंपिक खेल में गोल्ड मेडल जीतकर आएं। खुशी की बात यह है कि नेशनल स्पोर्ट क्लाइम्बिंग अब ओलम्पिक खेल में शामिल किया गया है, आने वाले समय में इस दिशा में भी हमारे प्रयास देखने को मिलेंगे। उन्होंने चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंर्तगत “हर घर तिरंगा”लगाने का आग्रह किया है। उन्होंने आवाह्न किया कि 13 से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा लगाने का काम करें। इससे देश भक्ति, अखंडता और स्वतंत्रता का भाव अभिव्यक्त है और अपने घरों में लगाने से देश भक्ति का भाव भी बताता है। साथ ही अपने परिजनों एवं मित्रों को ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करें। निम के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट ने कहा कि 26वें नेशनल स्पोर्ट क्लाइम्बिंग चैंपियनशिप का आज शुभारंभ हो गया है। प्रतियोगिता तीन दिन तक चलेगी। जिसमें 175 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहें है।

ये रहे उपस्थित : गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला, पुलिस अधीक्षक अपर्ण यदुवंशी, आईएमएफ की अध्यक्ष डॉ हर्षवन्ती बिष्ट, अध्यक्ष स्पोर्ट क्लाइम्बिंग प्रतियोगिता कीर्ति पाइस, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश चौहान, एसडीएम चतर सिंह चौहान, डीएसओ संतोष भट्ट, जिला महामंत्री हरीश डंगवाल, विजयपाल मखलोगा सहित प्रतिभागी रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button