बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क केदरनाथ
Rudar pryag (Jul 21/24) केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर आज सुबह चीड़वासा के पास पहाड़ी से मलवा और पत्थर गिरने से तीन यात्रियों की मौत हो गई ।जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। उक्त जानकारी रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने साझा की।
सूचना मिलते ही यात्रा मार्ग में तैनात सुरक्षा कर्मी जिसमें एन.डी.आर एफ, डीडीआर,वाईएम.एफ प्रशासन की टीम मौके पर है राहत एवं बचाव कार्य में लगी है।
रेस्क्यू टीम द्वारा मलवे से तीन व्यक्तियों के शव को निकाल लिया गया है। तथा एक अन्य घायल व्यक्ति को रेस्क्यू किया गया है। मौके पर राहत व बचाव कार्य सर्च जारी है।