
बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क
Purola (Dec.28/2023) पुरोला कांग्रेस भवन कार्यालय में आयोजित कांग्रेस के 138 वें स्थापना दिवस में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पार्टी का स्थापना दिवस समारोह बड़े धूमधाम से मनाया, इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी मुरारी लाल खंडवाल व जिला अध्यक्ष दिनेश चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के बीते दिनों को याद कर पार्टी की रीति नीति को आगे बढ़ाने के लिए संकल्प लिया।
पुरोला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पार्टी के 138 वें स्थापना दिवस समारोह पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिंद्रिया लाल को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा। पार्टी के स्थापना दिवस पर पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि रहे पुरोला विधानसभा प्रभारी मुरारी लाल खंडवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की सबसे पुरानी पार्टी है और इसी पार्टी से रहे दो दो प्रधानमंत्रियों ने देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा दी।
वहीं जिला अध्यक्ष दिनेश चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस के 138 वर्ष स्वर्णिम उतार चढ़ाव के रहे लेकिन, कांग्रेस ने कभी भी देश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का काम कभी नहीं किया। देश में आपसी भाईचारे को बढ़ाने का काम कांग्रेस ने देश भर में किया। बैठक को प्रदेश उपाध्यक्ष बिहारी लाल शाह ,मोहन लाल भूराटा , धीरेंद्र नेगी आदी ने भी संबोधित किया। वहीं सभी कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार के माध्यम से सीएम पुष्कर धामी को मूल निवास व भू कानून लागू करने को लेकर ज्ञापन भी दिया।
इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष कविंद्र असवाल,अनिल रांगड ब्लॉक अध्यक्ष मोरी, रामचंद्र पंवार ब्लॉक अध्यक्ष नौगांव,रोजी सिंह सौंदान, अम्बिका हराण ,नारायणी चौहान, सुलोचना, शर्मा, मनीता बचियांन, जयेन्द्र रावत, जेपी इन्द्ववान,नगर अध्यक्ष नौगांव,प्रताप सिंह रावत, राजेन्द्र नेगी, अतरी देवी, अमिता कला नोटियाल, योशोदा देवी, देवेंद्र सरियाल,अनिल कुमार, प्रशांत नेगी, जगवीर रावत, रोशन वर्मा, परवीन कुमार जैन, भरत लाल,प्यारे लाल,बसन्त पटवारी,निर्मला शाह,दिनेश कुमार,प्रताप सिंह नेगी,अष्टम सिंह नेगी,जगमोहन नेगी, ठाकुर नेगी, रविन्द्र नेगी, सौकीन नेगी, जगमोहन सिंह नेगी, गजेंद्र सिंह नेगी, गोविंद सिंह नेगी, कुलदीप सिंह नेगी, विजय लोथानी, सोना देवी। सहित अन्य कार्यकर्ता मौजुद रहे।