
बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क Breaking News
Gadoli/Nougawon (DEC. 30/2023) नौगांव विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारी अजित भंडारी ने राजकीय इंटर कॉलेज गडोली के प्रधानाचार्य से स्कूल का प्रभार हटाते हुए दूसरे अध्यापक को विद्यालय प्रभार का आदेश जारी कर दिया है। अभी हाल ही में कुछ दिनों पुर्व विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य विश्वरंजन सैनी खुद ही बिना अवकाश लिए कई शिक्षकों के साथ स्कूल से गायब पाए गए थे ।जिस पर तेज तर्रार खंड शिक्षा अधिकारी अजीत भंडारी ने कार्यवाही करते हुए प्रभारी प्रधानाचार्य सैनी से स्कूल का प्रभार हटा दीया।
गत 20 दिसंबर को खंड शिक्षा अधिकारी अजित भंडारी द्वारा जीआईसी गडोली में आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। जिसमें प्रभारी प्रधानाचार्य विश्व रंजन सैनी सहित, मानकों के विपरीत दस अन्य शिक्षक भी स्कूल से गायब मिले थे। जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी अजित भंडारी ने आज उन से स्कूल प्रधानाचार्य का प्रभार हटाते हुए। बलदेव सिंह को प्रभार ग्रहण करने के आदेश जारी कर दिए।

खंड शिक्षा अधिकारी अजित भंडारी ने BBC ख़बर को बताया कि शिक्षा की गुणवत्ता के साथ कोई भी समझौता नहीं होने दिया जाएगा। हमारी पहली प्राथमिकता विद्यालय में स्वास्थ शिक्षा का वातावरण बनाना है।