बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क उत्तरकाशी
Uttarkashi (DEC. 27/2023)उत्तरकाशी जनपद के एक मात्र जीवित स्वतंत्रता सेनानी चिंद्रिया लाल ने अपने जीवन के 98 वर्ष पूरे करते हुए अपने पैतृक निवास बंदरकोट, उत्तरकाशी में आज अंतिम सांस ली कल गंगा तट केदार घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। स्वतंत्रता सेनानी चिंद्रिया लाल ने अपने पीछे 40 लोगों का भरा पुरा परिवार छोड़ा है।
स्वतंत्रता सेनानी चिंद्रिया लाल का जन्म 27जुलाई 1925 को बंदरकोट में हुआ था।
स्वतंत्रता सेनानी चिंद्रिया लाल के निधन पर विधायक दुर्गेश्वर लाल, ब्लॉक प्रमुख पुरोला रीता पंवार, ब्लॉक प्रमुख मोरी बचन पंवार, भाजपा नेता लोकेश उनियाल, व्यापार मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र असवाल,व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान, अमीचंद शाह, कविंद्र असवाल सहित कई अन्य लोगों ने शोक व्यक्त किया।