
बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क पुरोला
Purola (Jan.19/2024) नगर क्षेत्र पुरोला में टौंस वन प्रभाग के डीएफओ और रेंज अधिकारी के खिलाफ़ आज ढोल–बाजों के साथ नौरी गांव के ग्रामीणों सहित अन्य लोगों ने नगर क्षेत्र में जुलूस प्रदर्शन निकालते हुए एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा ,इसमें डीएफओ और रेंज अधिकारी पर विकास कार्यों को बाधित करने का आरोप लगाया गया है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से इन दोनों अधिकारीयों के तबादले की मांग की है।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (Pmgsy)विभाग द्वारा पुरोला–नौरी–गडोली मोटर मार्ग पर आजकल सड़क चौड़ीकरण और सुधारीकरण का कार्य प्रगति पर है। जिसमें सड़क चौड़ीकरण के कार्य में लगी मशीनों को टौंस वन प्रभाग के पुरोला रेंज अधिकारी अचल गौतम द्वारा सीज करने और चालानी प्रक्रिया की कार्यवाही अमल में लाने और मजदूरों के साथ मारपीट करने से भड़के नौरी, कुमोला, पुजेली, मखना ग्राम पंचायत के सैकड़ों लोगों ने ढ़ोल दमाव के साथ नगर क्षेत्र में जुलूस प्रर्दशन कर तहसील परिसर में एसडीएम देवानंद शर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा, जिसमें प्रदर्शनकारियों द्वारा डीएफओ और रेंज अधिकारी को पुरोला से अन्यत्र तबादला करने की मांग की गई है।
वहीं इस मामले पर pmgsy के अधिशासी अभियंता योगेंद्र कुमार का कहना है कि उक्त सड़क मार्ग की भूमी को वर्ष 2000 में टौंस वन प्रभाग से हस्तांतरित की गई थी।जिसके सापेक्ष लोक निर्माण विभाग ने टौंस वन प्रभाग को 08 जून 2000 को चैक संख्या 131526 से ₹ 2,63,405 व 12 जून 2000 को चैक संख्या 574073 से 1,75,405 रूपए 3.72 है0 भूमी उपयोग के सापेक्ष भुगतान किया गया है।

टौंस वन प्रभाग के रेंज अधिकारी द्वारा विकास कार्यों को रोकना न्याय संगत नहीं है। और न ही सड़क कटिंग में कोई खनन किया जा रहा था। रेंज अधिकारी द्वारा साइड से एक जेई सहित मशीन ऑपरेटरों को बिना विभागिय सुचना के उठाना गलत है। वहीं टौंस वन प्रभाग के रेंज अधिकारी अचल गौतम से उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क साधा गया तो उनका फोन कॉल नहीं उठ पाया। वहीं टौंस वन प्रभाग के डीएफओ कुंदन कुमार का कहना है कि इस मामले में विभागीय जांच गतिमान है। और उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
प्रदर्शन में निम्न लोगों सहित कई अन्य लोग भी मौजूद रहे वीरेंद्र सिंह चौहान, गंभीर चौहान,लोकेश उनियाल, राकेश चौहान ,अनिल चौहान ,गोविंद सिंह चौहान ,सुषमा चौहान ,मंजू चौहान ,सीमा चौहान ,पूनम लाल ,प्रवीन नेगी,कुलदीप नेगी,ओमप्रकाश नौटियाल, गोविंद राम नौटियाल , सुभाष चौहान, दिनेश उनियाल, विनोद नौडियाल, राहुल रावत आदी मौजुद रहे।