
बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क Breaking News
Mori/purola(Jan.18/2024) टौंस वन प्रभाग के सांद्रा रेंज के कुलणी विट में वन निगम के लॉट में बीते 12 जनवरी को रहस्यमय ढंग से आग लग गई, जिसमें करोड़ों रूपए लागत के लगभग एक हजार छः सौ नग देवदार, कैल, रई, मुरेंडा के जल कर राख हो गए। सूत्रों के अनुसार, उक्त लकड़ी को निकासी की इंतजारी में लंबे समय से डैक पर इकठ्ठा कर रखा था।

टौंस वन प्रभाग के सांद्रा रेंज के कुलणी विट में वन विकास निगम के लॉट में रहस्यमय परिस्थितियों में आग लग गई, जिसमें लगभग 1,600 नग बहुमुल्य लकड़ी के जल कर राख हो गए। बताया जा रहा है की उक्त लकड़ी को जंगल से सड़क मार्ग पर पहुंचाने के लिए टौंस वन प्रभाग से निकासी की इंतजारी की जा रही थी। और डैक पर बहुमूल्य लकड़ियों का डिपो लगा रखा था। जिस पर 12 जनवरी को तड़के सुबह के समय आग लगी थी। इस अग्निकांड में सारी लकड़ियां जलकर राख हो गई, आग इतनी भयानक थी कि आसपास के हरे पेड़ भी जल उठे। इतना ही नहीं, अभी भी वन विकास निगम के 1500 घन मीटर लकड़ी लगभग 75 से 80 करोड़ रूपए लागत के करीब डेढ़ लाख नग इमारती लकड़ी के जंगलों में ही निकासी के इंतजार में हैं।

सूत्रों के अनुसार टौंस वन प्रभाग के आला अधिकारी ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए कुलणी विट के फॉरेस्ट गार्ड को निलंबित कर दिया है। वहीं दुसरी ओर वन विकास निगम के डीएलएम सत्यपाल सिंह रावत का कहना है कि विभागिय स्तर पर मामले की जांच चल रही है दोषी कर्मचारियों के खिलाफ़ जल्द कार्यवाही की जाएगी ।