
बीबीसी ख़बर न्यूज नेटवर्क उत्तरकाशी
Purola (Apr 19/24) लोकसभा चुनाव में मतदान बढ़ाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मतदाताओं को घरों से पोलिंग स्टेशनों तक लाने में जुटे हैं। कही दूल्हे राजा बारात ले जाने से पहले सज धज कर पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुचे तो वहीं दिव्यांग जन भी मतदान स्थल पर पहुंचकर अपने मताधिकार करने पहुंचे।
केश नंबर एक –पुरोला विधानसभा के सुनाली पोलिंग स्टेशन पर पूर्व विधायक मालचंद ने सौ वर्षीय उज्वला देवी को मतदान के लिए प्रेरित कर मतदान स्थल तक ले गए। जहां उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

केश नंबर 2– गुंदियाट गांव में भाजपा जिला अध्यक्ष सतेंद्र राणा ने बूथ संख्या 36 से सुखदेव गैरोला को बारात ले जाने से पहले वोट देने के लिए प्रेरित किया। और दुल्हा बने सुखदेव गैरोला सज धज कर अपने पोलिंग बूथ पहुंचे और अपना वोट डालने के बाद दुल्हन के घर बारात ले कर चल दिए।

केश नंबर तीन – गुंदियाट गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिव्यांग मतदाताओं को पोलिंग बूथों तक पहुंचा कर मत प्रतिशत को बढ़ाने के काम में जुटे रहे।83 वर्षीय पूर्णचंद (दृष्टिबाधित) सहित अन्य दिव्यांग मतदाताओं को व्हीलचेयर के सहारे मतदान स्थल तक पहुंचाया गया।
