featuredUncategorizedअपराधउत्तराखंडखेलदेश-विदेशपर्यटनपुलिसयूथराजनीतिशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

पुरोला विधानसभा के सात पोलिंग बूथों पर नहीं हुआ मतदान–सड़क नहीं तो वोट नहीं 

बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क पुरोला

Purola uttarkashi (April 19/24) पुरोला विधानसभा के सात पोलिंग स्टेशनों पर ग्रामिणों ने मतदान का बहिष्कार किया हुआ है ख़बर लिखे जाने तक ग्रामीणों ने इन पोलिंग स्टेशनों पर एक भी मतदान नहीं किया। 

पुरोला विधानसभा के नौगांव विकासखण्ड के पोलिंग बूथ बलाडी, खांसी/दोणी ,,मोरी विकास खंड के लिवाड़ी, पोखरी, राला, देवती, कासला के ग्रामीणों ने सड़क नहीं तो वोट नहीं  की नीति पर चलते 2024 लोकसभा चुनावों का बहिष्कार पर अड़े हुए हैं। हालांकि राजस्व प्रशासन ग्रामीणों को चुनाव में भागीदारी करने के लिए मानने में जुटा है लेकिन ग्रामीण वोट के बहिष्कार पर अड़े हैं। 

बलाडी में सुना पड़ा पोलिंग बूथ,, ग्रामीणों को मानने पहुंचे प्रशासन की टीम।

इन सातों पोलिंग बूथों पर 1912 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। और साथ ही चेतावानी भी दे रहे हैं की यदि इनकी सड़क नहीं बनी तो आगमी पंचायत चुनावों का भी बहिष्कार किया जाएगा।

राजस्व प्रशासन पहुंचा लोगों को मानने,, अपनी मांगों पर अडिग ग्रामीण “सड़क नहीं तो वोट नहीं “

बलाडी पोलिंग बूथ पर 122 मतदाता

खांसी/दोणी पोलिंग बूथ पर 434 मतदाता

लिवाड़ी पोलिंग बूथ पर 577 मतदाता

पोखरी पोलिंग बूथ पर 183 मतदाता

राला पोलिंग बूथ पर 105 मतदाता

देवती पोलिंग बूथ पर 185 मतदाता

कासला पोलिंग बूथ पर 306 मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!