featuredUncategorizedअपराधउत्तराखंडखेलदेश-विदेशपर्यटनपुलिसयूथराजनीतिशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

133 नाली भूमी पर अफीम की खेती को किया गया नष्ट, 12लोगों के खिलाफ़ मामला दर्ज 

बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क उत्तरकाशी

 

Dharasu /Uttarkashi (01 may 2024)जनपद में नशे का जड़ से खात्मा करने के लिए ,पुलिस को एक्टिव मोड पर रखा गया है, नशे के विरुद्ध पुलिस द्वारा जनपद में जंग “उदयन” छेड़ रखी है, जिसके तहत पुलिस एक ओर नशे के अवैध कारोबार पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ नशे के आदि हो चुके युवकों की कांउसलिंग कर जीवन के मुख्यधारा से जोडने के प्रयास किये जा रहे हैं।थाना धरासू क्षेत्र में उत्तरकाशी पुलिस, एसओजी व प्रशासन की टीम द्वारा नशे की जड़ पर प्रहार करते हुये प्रतिबन्धित/अवैध नशे की खेती पर कार्रवाई की गयी है। प्रभारी निरीक्षक धरासू  दिनेश कुमार, प्रभारी एसओजी उत्तरकाशी प्रकाश राणा एवं प्रभारी तहसीलदार मोहन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में धरासू पुलिस, एस0ओ0जी0 व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा सटीक जानकारी जुटाते हुये थाना धरासू के चौकी बनचौरा क्षेत्रान्तर्गत बनाड़ी गांव के गडगुलिया व भौतांण नामक तोक मे छापेमारी की गयी, इस दौरान टीम द्वारा 2.655 हेक्टेयर (करीब 133 नाली) भू-भाग पर पैदा की गयी प्रतिबन्धित अफीम / पोस्त की खेती का विनिष्टीकरण किया गया। अफीम की पैदावार करने वाले 12 भूस्वामियों के विरुद्ध थाना धरासू पर NDPS Act की धारा 8/18 के तहत अभियोग पंजीकृत* किया गया। मामले में अन्य भूस्वामियों को भी चिन्हित किया जा रहा है, अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

SP उत्तरकाशी द्वारा बताया गया की जनपद के दूर-दराज के क्षेत्रों में प्रतिबन्धित/अवैध नशे की खेती की जाती है जिस पर हमारे द्वारा लगातार नष्टीकरण व रोकथाम की कार्यवाहियां की जा रही हैं, पिछले वर्ष उत्तरकाशी पुलिस द्वारा 1000 नाली से अधिक भू-भाग पर प्रतिबंधित अफीम व चरस की खेती को नष्ट किया गया था, कल फिर हमारी एस0ओ0जी0, थाना धरासू पुलिस व राजस्व की टीम द्वारा अफीम की अवैध खेती को नष्ट किया गया है, अवैध नशे की गतिविधियों में लिप्त लोगों को बख्शा नहीं जायेगा।

 

इन लोगों के खिलाफ़ हुआ मामला दर्ज 

1- बलदेव सिहं पुत्र गंगा सिंह

2- प्रेम सिहं पुत्र रतन सिंह

3- गोविन्द सिहं पुत्र महानन्द

4- जय सिहं पुत्र हरी सिंह

5- चैन सिहं पुत्र प्रेम सिंह

6- त्रेपन सिहं पुत्र दयाल सिंह

7- एलम सिंह पुत्र रतन सिंह

8- सूरत सिहं पुत्र टीकम सिंह

9- गुलाब सिंह पुत्र रवि सिंह

10- भीम सिहं पुत्र रति

11- अनूज कुमार पुत्र इन्द्र मोहन

12- प्रताप सिंह पुत्र धूम सिंह सभी निवासी गण ग्राम बनाडी थाना धरासू जनपद उत्तरकाशी

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button