अपराध
उत्तरकाशी : एसपी ने किया कोतवाली मनेरी का वार्षिक निरीक्षण
पुरोला। पुलिस कप्तान उत्तरकाशी प्रदीप कुमार राय ने कोतवाली मनेरी का वार्षिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही चारधाम यात्रा को देखते सभी को ड्यूटी का सही से निर्वहन करने के निर्देश दिए।
बुधवार को वार्षिक निरीक्षण के तहत एसपी प्रदीप कुमार राय ने मनेरी कोतवाली में पहुंचकर सीसीटीएनए थाना भवन की साफ-सफाई, मालखाना, हवालात, कर्मचारी बैरक, रिकार्ड रूम, मैस, सीसीटीएनएस में रखे सभी उपकरणों को चैक किया। तथा उनके रखरखाव के निर्देश दिए। साथ ही कोतवाली में लंबित मामलों का जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिये। इस मौके पर सीओ उत्तरकाशी, इस्पेक्टर दिनेश कुमार सहित सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।