उत्तरप्रदेश में योगी राज के दूसरे कार्यकाल का शुभारंभ
दो डिप्टी मुख्यमंत्रियों के साथ 52 मंत्रियों ने ली शपथ
37 साल बाद इतिहास रचकर एक बार फिर संभाली यूपी की कमान
देहरादून। उत्तरप्रदेश विधानसभा में प्रचंड बहुमत हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी के मंत्रियों का शपथ ग्रहण पूरा हो गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ 37 साल बाद इतिहास रचकर एक बार फिर यूपी के मुख्यमंत्री बने हैं। योगी के मंत्रिमंडल में हर वर्ग को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की गई है। योगी कैबिनेट में एक मुस्लिम चेहरे को मंत्री पद दिया गया है। कुल 52 मंत्रियों ने मंत्री पद की शपथ ली है, जिसमें 18 कैबिनेट, 14 राज्यमंत्री और 20 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई बीजेपी कई दिग्गजों की मौजूदगी में सीएम योगी का शपथ ग्रहण सम्पन्न हुआ है। योगी सरकार में सहयोगी दलों के दो मंत्री बने हैं, वहीं केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को डिप्टी सीएम बनाया गया है।
योगी के शपथ ग्रहण में उमड़ा जनसैलाब : यूपी में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में लौटी भाजपा सरकार के सीएम योगी आदित्यनाथ के लखनऊ के “अटल स्टेडियम” में आयोजित शपथ ग्रहण में उमड़ी भीड़ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गदगद दिखे। शपथ ग्रहण में लगभग एक लाख के करीब भीड़ रही है। शपथ ग्रहण में देश के उद्योगपति, भाजपा शासित 12 राज्यों के मुख्यमंत्री समेत देश का संत समाज उपस्थित रहा।