देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी की बेटी कोटद्वार से भाजपा विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण ने आज विधानसभा अध्यक्ष पद ग्रहण कर लिया है। स्पीकर पद पर किसी दूसरे का नामांकन दाखिल न होने से प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने उनके नाम की घोषणा की। ऋतु उत्तराखंड राज्य की पहली महिला स्पीकर है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण को निर्विरोध स्पीकर बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी है। पद ग्रहण करने के बाद स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने सदन को सम्बोधित करते सदन के सभी सदस्यों का धन्यवाद व्यक्त किया। कहा राज्य में आज मातृशक्ति के प्रति नया अध्याय लिखा गया है। पहली दफा राज्य में महिला स्पीकर चुना जाना महिलाओं के लिए बड़े सम्मान की बात है। इस मौके पर सभी मंत्री और वरिष्ठ विधायकगण उपस्थित रहे।