आईएएस (ias) यादव पर आय से 500 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित करने का है आरोप
देहरादून । आय से अधिक संपत्ति के मामले में घिरे आईएएस रामविलास यादव पर विजिलेंस ने शिकंजा कसते आज तड़के सुबह उनके लखनऊ, गोरखपुर और देहरादून के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी जारी है। पूछताछ के लिए बार-बार बुलाने के बावजूद भी आईएएस यादव विजिलेंस के समक्ष पेश नहीं हुए हैं। उन पर आय से 500 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।
एसपी विजिलेंस धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया कि टीम आज तड़के सुबह से रामविलास यादव के लखनऊ, गोरखपुर और देहरादून के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर रही है। आईएएस रामविलास यादव के खिलाफ अप्रैल माह में मुकदमा दर्ज किया गया था।
30 जून को सेवानिवृत्त होंगे यादव : आईएएस रामविलास यादव 30 जून को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। उन पर आय से 500 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। रामविलास यादव 2019 में यूपी से उत्तराखंड आए थे। इससे पहले वह लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव रह चुके हैं। आईएएस रामविलास यादव उत्तराखंड में समाज कल्याण विभाग के अपर सचिव थे। उन पर कई घोटालों के आरोप भी लग चुके हैं।