
गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने किया लोकार्पण, किडनी के मरीजों को अब नहीं लगाने पड़ेंगे दूसरे शहरों के चक्कर
नौगांव। सीमांत जनपद उत्तरकाशी के जिला अस्पताल में आज गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने डायलिसिस केंद्र का लोकापर्ण किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अस्पताल में डायलिसिस केंद्र स्थापित होने के बाद अब मरीजों को देहरादून और अन्य शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। अब उनको जिले में ही उपचार मिल सकेगा। कहा केंद्र और राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में लोगों अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
जिला अस्पताल उत्तरकाशी में डायलिसिस की मशीन न होने से किडनी के मरीजों को देहरादून या दूसरे शहरों का रुख करना पड़ता था। लेकिन अब डायलिसिस केंद्र के खुले जाने से यही उपचार मिल सकेगा। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने जिला अस्पताल में डायलिसिस केंद्र खुलने पर हंस फाउंडेशन, विधायक और स्वास्थ्य महकमें का आभार जताते कहा कि डायलिसिस केंद्र खुलने से गरीबों के साथ अन्य मरीजों को इसका फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा वर्तमान में डायलिसिस केंद्र संचालन के लिए हंस फाउंडेशन के सहयोग से डॉक्टर और टेक्नीशियन की नियुक्ति की गई है। जल्द ही अस्पताल के डॉक्टरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे वह कुछ समय बाद डायलिसिस मशीन का संचालन कर सकें। पहले दिन 11 मरीजों ने पंजीकरण करवाया है। ओर दो मरीजों ने अपना डायलिसिस किया गया है। इस मौके पर सीएमओ डॉ केएस चौहान, सीएमएस डॉ बीएस रावत, जिला महामंत्री हरीश डंगवाल, सुधा गुप्ता सहित अस्पताल का स्टाफ उपस्थित रहा है।