ब्रेकिंग : Uksssc पेपर लीक मामले में राइका नैटवाड़ में तैनात शिक्षक गिरफ्तार
एसटीएफ द्वारा पकड़े गए आरोपियों की संख्या 17 पहुंची
Dehradun। एसटीएफ उत्तराखंड ने आज uksssc पेपर लीक मामले में नकल माफिया गैंग की अहम कड़ी जनपद उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक के राइका नैटवाड़ में तैनात शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से हुई पूछताछ में एसटीएफ ने एक ही क्षेत्र के सैकड़ों नकलचियों को चिन्हित कर लिया है। जिसका जल्द एसटीएफ खुलासा करेगी।
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह के अनुसार (uksssc) उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में सरकारी नौकरियों का सौदागर कहे जाने वाले मास्टरमाइंड जनपद उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक के नैटवाड़ राजकीय इंटर कॉलेज में तैनात शिक्षक तनुज शर्मा निवासी रायपुर चौक देहरादून को लंबी पूछताछ और साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शिक्षक से हुई पूछताछ में एक ही क्षेत्र के सैकड़ों नकलचियों के नाम सामने आए हैं जिनको चिन्हित कर लिया है। गैंग में उत्तरप्रदेश के बड़े माफिया भी जुड़े हैं। उनको पकड़ने के लिए कुछ टीमें यूपी रवाना की जा रही है।