स्कूल परिवार और परिजनों में खुशी की लहर
Naugaon (उत्तरकाशी)। जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी “उन्नयन योजना” छात्रवृत्ति क्रीड़ा प्रतियोगिता में जागृति पब्लिक स्कूल नौगांव के 02 छात्रों का चयन हुआ है। जिससे स्कूल परिवार और परिजनों में खुशी की लहर है।
गत मंगलवार को जिलास्तर पर आयोजित मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाड़ी उन्नयन योजना में जागृति पब्लिक स्कूल नौगांव के छात्र अमन राणा (बालक वर्ग 11 से 12) पुत्र सकल चंद राणा और (बालिका वर्ग 13–14 वर्ष) प्रियांशी रावत पुत्री सुनील सिंह रावत का चयन हुआ है। छात्रों के चयन को लेकर स्कूल परिवार और परिजनों में खुशी की लहर है। इस प्रतियोगिता में राज्य के हर जिले से 300 बालक–बालिकाओं का चयन हुआ है। चयनित छात्रों को 01 वर्ष तक हर माह 1500 रुपए क्रीड़ा छात्रवृत्ति के रूप में मिलेंगे।
दोनों छात्र–छात्रा ने यह उपलब्धि हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया। मैं दोनों को शुभकामनाएं देते उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।–जयवीर चंद डोटियाल, प्रधानाचार्य जागृति पब्लिक स्कूल नौगांव।