
उत्तराखंड में दिनप्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है आपराधिक घटनाएं
काशीपुर (ऊधमसिंह नगर)। उत्तराखंड के जनपद जो यूपी से सटे हैं। वहां अपराध दिनप्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। ताजा मामला काशीपुर का है। जहां बदमाशों ने युवक को गोलियों से भुन कर मौत के घाट उतार दिया है। ज्ञातव्य हो कुछ दिन पूर्व उत्तरप्रदेश पुलिस की गोलीबारी में काशीपुर के जेष्ठ प्रमुख के पत्नी की मौत हो गई है। वहीं रुड़की में बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दी थी। जिसमें दो सिपाही घायल हो गए थे।
जानकारी के अनुसार काशीपुर कोतवाली क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते गिरीश ठाकुर को बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पीड़ित परिवार का आरोप है कि 4 दिन पूर्व गिरीश ठाकुर के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी जिसकी शिकायत टांडा चौकी में भी की गई थी। लेकिन पुलिस ने उस पर कोई भी कार्यवाही नहीं की। जिससे आज हमारे बीच गिरीश ठाकुर नहीं रहा। परिजनों ने जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन को चेताया है।
आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई है। अपराधी जल्द सलाखों के पीछे होंगे।–चंद्र मोहन सिंह, एसपी